प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) पुलिस ने आबकारी अधिनियम से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब मादक पदार्थों के निष्कर्षण /बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उतरी दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र व थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में 24.9.2025 को उप निरीक्षक संजय कुमार यादव व हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह एवं हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव खेजुरी मोड़ के पास मौजूद थे कि अभियुक्त बीरबल यादव पुत्र स्वर्गीय मोखलाल यादव निवासी ककरघट्टा थाना मनियर उम्र 55 वर्ष को जरिकैन में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के सामग्री नमक, यूरिया, फिटकरी, नौसादर इत्यादि के साथ करीब 23:04 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया तथा उसके विरुद्ध धारा 60 एक्साइज एक्ट व 274, 275 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया गया।