प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के नावट नंबर एक निवासी हरिशंकर राजभर (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामकिशुन राजभर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के संदर्भ बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के धनवती दुरौंधा से मजदूरी करके साइकिल से सोमवार के दिन करीब 6:30 बजे वापस आ रहे थे कि पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। घायलवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया। जहां नाजुक स्थिति देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की रात 1:00 बजे उनका निधन हो गई। निधन का समाचार मिलते ही पत्नी लीलावती,पुत्री आरती (22 वर्ष) व सुमन (15 वर्ष) का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो लड़के धन जी (25 वर्ष) व बुधन (17 वर्ष) बाहर रखकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पाकर गांव के लिए चल दिए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में भेज दिया है।

 
 
 
 
 
