प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना दुबहड पर नियुक्त आरक्षी अभय प्रताप पटेल बुखार से पीड़ित थे, आज दिनांक- 29.09.2025 को 18.00 बजे ऑक्डेनगंज थाना कोतवाली के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट हुये, किन्तु तबीयत में कोई सुधार न होने के कारण इनको सरकारी अस्पताल इमरजेंसी में दिखाया गया। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई, मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सहित अन्य उच्चाधिकारीगण मौजूद है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इनके गृह जनपद प्रतापगढ़ में परिजनों को सूचना दे दी गई है। थाना दुबहड़ के सारे स्टाफ द्वारा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
