प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बलिया बलिदान दिवस के मौके पर जिले में मंगलवार को ऐतिहासिक रैली गई, जिसमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बलिया जेल का फाटक खोलने की परम्परा के तहत आज जेल का फाटक खोला गया। बतादें कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लिए 19 अगस्त गौरवशाली का दिन है। 1942 में इसी दिन बलिया के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए खुद को स्वतंत्र घोषित कर लिया था। गौरव की बात यह है कि इसी दिन बलिया की आजादी की गूंज लंदन तक गूंजी थी। और अंग्रेजों ने बलिया के क्रांतिकारी रणबाकुरों के सामने घुटने टेक दिए थे। इस रैली में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,तमाम अधिकारी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी गण शामिल रहे।