प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) जनपद बलिया के विद्युत विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में शनिवार को सागरपाली के रहने वाले मुन्ना बहादुर व उनके कुछ साथियों द्वारा मारपीट व गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित कोतवाली थाने पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर सक्रिय दिखें।