जिला उद्यान अधिकारी ने जी0एम0सी0 कोल्ड स्टोरेज चिल्ला गौहानी का किया औचक निरीक्षण
भण्डारण की अन्तावधि में आलू के डम्प की स्थिति न बने, इसके लिए आलू निकासी हेतु कृषकों को करें प्रोत्साहित
जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को जनपद में स्थापित निजी शीतगृहों (जी0एम0सी0 कोल्ड स्टोरेज चिल्ला गौहानी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शीतगृह में अभी तक मात्र 20 प्रतिशत की ही आलू निकासी करायी गयी है।
उक्त के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त शीतगृह स्वामी को निर्देशित किया जाता है कि आलू भण्डारण अवधि का 02 माह शेष है। अतैव आलू निकासी हेतु लगातार कृषकों को प्रोत्साहित करते रहे, जिससे मण्डी में आलू की आवक बनी रहे तथा भण्डारण की अन्तावधि में डम्प की स्थिति न बने।