प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में पोखरी की जमीन पर अतिक्रमण करके मकान बनाए जाने के विरुद्ध गांव के पूर्व प्रधान जनार्दन यादव ने तहसीलदार सिकंदरपुर नितिन कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर नवनिर्माण कार्य रोकने की गुहार 21/8/2025 को लगाया था। ताकि ग्राम सभा की संपत्ति की रक्षा हो सके। जनार्दन यादव के अपील पर तहसीलदार सिकंदरपुर ने कानूनगो/लेखपाल/व एस एच ओ मनियर को जांच कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आख्या देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि पोखरी पर अतिक्रमण हो रहा है तो तत्काल रुकवाए। पूर्व प्रधान जनार्दन यादव के दिए गए प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि आराजी नंबर 568 रकबा 0.008 हेक्टर अभिलेखों में पोखरी के नाम से अंकित है। प्रतिवादी श्रवण पुत्र भरदुल निवासी बहदुरा द्वारा अवैध पक्का निर्माण किए जाने के बाबत तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दिनांक 6/4/2019 को आरसी प्रपत्र 19 पर अंतर्गत धारा 67 उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति 2006 के तहत बाद न्यायालय तहसीलदार सिकंदरपुर में दिनांक 9/4 /2019 को पंजीकृत होकर बाद संख्या टी 201915090200921 विचाराधीन है। जिसमें अग्रिम तिथि 26.8.2025 नियत है। परंतु आज उक्त विपक्षी द्वारा पोखरी की भूमि पर पुनः पक्का निर्माण कराया जा रहा है जिससे गांव सभा की क्षति हो रही है।
इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल संजय राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अबैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। कल फोर्स भेज कर अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।