प्रयागराज: प्रयागराज में तालाब को कब्ज़ा मुक्त कराने गए ग्राम विकास अधिकारी को प्रधान पति ने पीटा। यह घटना कौंधियारा ब्लॉक क्षेत्र के उमरी तालुका में हुई जहाँ दबंगों ने तालाब पर अवैध कब्ज़ा कर रखा था।
तालाब को कब्जा मुक्त कराने गए ग्राम विकास अधिकारी को प्रधान पति ने पीट दिया। मामला कौंधियारा ब्लाक क्षेत्र के उमरी तालुका का है। लंबे समय से गांव के कुछ दबंगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस पर गांव के ही एक व्यक्ति ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के बाद न्यायालय ने जिलाधिकारी प्रयागराज को आदेश दिया थथा कि तालाब की भूमि को कब्जे से मुक्त कराकर उसे तालाब का स्वरूप दिया जाए। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ, एसडीएम करछना, राजस्व टीम और कौंधियारा ब्लाक के बीडीओ मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों की मौजूदगी में तालाब की भूमि को चिन्हित कर बीडीओ को उसके सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई।
वहीं गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी दरबारी लाल यादव टीम के साथ तालाब के पास रास्ता बनवा रहे थे। उसी समय दबंग ग्राम प्रधान पति बिंद्रा यादव साथियों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
जब ग्राम विकास अधिकारी ने विरोध किया तो उसने उन्हें पीट दिया। घूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।