प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही,एक साथ तीन भोजपुरी फिल्मों का जनपद के बेल्थरारोड में शुभ मुहूर्त के साथ, शूटिंग का शुभारंभ किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यश कुमार जब भी अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा फिल्म का निर्माण करते हैं तो एक साथ में 2,3 फिल्म का शुभ मुहूर्त जरूर करते हैं। इस तीनों फिल्मों का निर्माता है यश कुमार और निर्देशक हैं रूस्तम अली चिश्ती।इस फिल्म में नामीगिरामी चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
यह फिल्म पब्लिक में एक नया संदेश देगी। इन तीनों फिल्मों में एक्शन,रोमांस,ट्रेजेडी हास्य से भरपूर हैं। इनकी कहानी,कथा,पटकथा दर्शकों को खूब भाएगी।