जिलाधिकारी ने सेतु निगम, एनएच, पीडब्लूडी, यूपीडा व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माणाधीन सड़कों, सेतुओं एवं प्रस्तावित प्रोजेक्टों के प्रगति की समीक्षा की
चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
नए यमुना ब्रिज से सुसाइड की घटनाओं को रोकने के लिए ब्रिज के दोनो तरफ जाली लगाये जाने तथा अन्य आवश्यक उपाय करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में निर्माणाधीन सड़क व सेतुओं के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सेतु निगम, एनएच, पीडब्लूडी, यूपीडा आदि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माणाधीन सड़कों, सेतुओं एवं प्रस्तावित प्रोजेक्टों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा निर्माणाधीन रिंग रोड के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कार्य प्रगति के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पूरे रिंग रोड का कार्य दो फेज में हो रहा है। फेज-1 में तीन पैकेज है, जिनमें पैकेज-1 में 3-डी प्रकाशित होना है, पैकेज-2 में निर्माणाधीन है और 32 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं पैकेज-3 का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने 3-डी जल्द प्रकाशित कराये जाने एवं सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने अंदावा से जौनपुर मार्ग पर गड्ढ़ो की मरम्मत कराये जाने तथा डेªनेज सिस्टम को सही कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने नए यमुना ब्रिज से कूद कर लोगो के द्वारा सुसाइड करने की घटनाओं की रोकथाम हेतु जाली लगाये जाने अथवा अन्य प्रबंध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी के द्वारा एनएच रायबरेली के अधिकारियों से लालगोपालगंज एवं नवाबगंज के मध्य निर्माणाधीन सड़क के चौड़ीकरण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि 17.5 किमी की सड़क के दो लेन से चार लेन में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और 54 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और जल्द ही शेष कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी के द्वारा एनएच पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिकारियों से निर्माणाधीन रामवनगमनपथ मार्ग एवं जसरा बाईपास के निर्माण की प्रगति की बारे में जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि इस प्रोजेक्ट में पांच पैकेज है। जनपद प्रयागराज व प्रतापगढ़ में सम्मिलित रूप से पैकेज-2 में 14 किमी0 मार्ग आता है, जिसमें लगभग 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जसरा बाईपास के निर्माण का कार्य नई निर्धारित समयानुसार समय से चल रहा है तथा 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और कार्य को सितम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। एनएच-96 अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों के हस्तांतरण के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन 6 लेन फाफामऊ ब्रिज की समीक्षा करते हुए कार्य को तेजी से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रत्येक 15 दिन में कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि गंगा एक्सप्रेस वे कुल 594 किमी0 लम्बाई में है, जिसे 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-4 में 156 किमी0 की दूरी है, जिसमें प्रयागराज सहित 4 जिले है। प्रयागराज जनपद में 15 किमी0 की दूरी है, जिसमें मेन कैरिजवे का कार्य बीसी तक पूर्ण है, सर्विश लेन का कार्य पूर्ण किया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी ने जुड़ापुर डांडू के पास बनाये गये दो अंडरपासों में पानी के निकासी हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सेतु निगम के द्वारा शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर 2 लेन रेलवे उपरगामी सेतु के निर्माण के बारे में जानकारी ली, जिसपर बताया गया कि मार्च-2025 से कार्य प्रारम्भ हो गया है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग के द्वारा कराये जा रहे सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों के लिए खोदी गयी सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्व स्थिति की भांति बनाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत कराये जाने तथा ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी श्री पी0के0 राय, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री नवीन कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।