रोजगार मिशन के अधीन राज्य कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

रोजगार मिशन के अधीन राज्य कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न



लखनऊ 12 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अधीन प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारी समिति की बैठक गत दिवस आहूत की गयी। सर्वप्रथम प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण कारक के रूप में उभरा है। इसी प्रक्रिया के अन्तर्गत इजराइल में श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 5978 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजा जा चुका है, जिसकी चर्चा प्रदेश में एवं अन्य देशों में हो रही है। इस कार्य की महत्ता को देखते हुए सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि मिशन के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार के साथ-साथ प्रदेश एवं देश में भी अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जाना है। मिशन के मुख्य उदेश्यों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न रोजगार के अवसरों को पता लगाना, स्किलगैप का अध्ययन कर उसको दूर कराना, रोजगार कार्यक्रम संचालित करना, कॅरियर काउन्सिलिंग कराना तथा राज्य के रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं अल्परोजगार युवाओं को पोस्ट प्लेसमेन्ट स्पोर्ट प्रदान करना है जिसमें घरेलू एवं विदेशी प्लेसमेन्ट द्वारा राज्य सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हो।

     उक्त कार्याे के अन्र्तगत विदेश में नौकरी के लिए युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से युवाओं को प्रोफेशनल रूप से तैयार किया जायेगा तथा बाजार मांग के अनुरूप ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किये जायेगे। चर्चा में अवगत कराया गया कि वर्तमान में जर्मनी, जापान व इजराइल से नर्स एवं केयर गिवर की रिक्तियाॅ प्राप्त हुयी है, जिसमें लगभग 1.50 लाख रूपये तक का वेतन मिलेगा, साथ ही खाड़ी देशों से भी विभिन्न सेक्टर की रिक्तियों की प्राप्ति सम्भावित है।

    उक्त समस्त प्रक्रिया के संचालन एवं निगरानी हेतु आॅनलाइन व्यवस्था विकसित की गयी है। सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल तवरहंतेंदहंउण्नचण्दपबण्पद को विकसित किया गया है जिसमे ंरिक्रूूटमेन्ट एजेन्सीज, नियोजकों, जाॅबसीकर्स के पंजीकरण की व्यवस्था है साथ ही पोर्टल पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के पंजीकरण के साथ कैम्पसप्लेसमेन्ट की व्यवस्था विकसित की गयी है। जाॅबसीकर्स एवं नियोजकों को रोजगार सम्बन्धी सूचनाओं एवं समस्याओं के निराकरण के लिए इन्टीग्रेटेड काॅल सेन्टर विकसित किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर- 155330 बैठक में समिति के सदस्य के रूप में सम्मिलित अन्य विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग में चल रहे रोजगार सृजन से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा गया जिससे जाॅब सीकर्स को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकें।

बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डा0 एम0 के0 शन्मुगा सुन्दरम्, निदेशक, सेवायोजन  नेहा प्रकाश, विशेष सचिव,  कुणाल सिल्कू, एवं समिति के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अन्य सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies