स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा रैली का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए दिनांक 12 अगस्त 2025 ,मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,स्वरूपरानी प्रयागराज की छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए और देशभक्ति से ओतप्रोत स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ विद्यालय से सिविल लाइंस ,हनुमान मंदिर,मेडिकल चौराहा ,कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक होते हुए तिरंगा रैली निकाली। इस रैली को प्रयागराज की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिक्षिकाओं और छात्राओं ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति से परिपूर्ण और भारत माता का जयगान करते हुए नारे भी लगाए। इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ, बैच,कैप और स्मृतिचिन्ह से स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा रैली की पहल करते हुए सराहनीय प्रयास किया गया है।देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं का उत्साह जनमानस को भी जागरूक करने में सहायक होगा ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने अपने ओजस्वी उदबोधन में सभी का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक पर्व स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी हेतु अपने अमर शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को स्मरण कराने का पर्व है।इस अवसर पर हमें अपने संवैधानिक मूल्यों ,आदर्शों,मौलिक अधिकारों के साथ मूल कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। रैली में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा, लता कुमारी, रश्मि सिंह, किरन राय, प्रज्ञा मिश्रा,अनीता उत्तम,डॉ. मधु यादव ,डॉ. रंजना यादव, डॉ. आकांक्षा केशरी, मृदुला यादव, वंदना आनंद,पल्लवी श्रीवास्तव,कीर्ति पाण्डेय ,चारु गुप्ता,भारती,रेखा राम आदि शिक्षिकाऐं शामिल रहीं।