प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) परिवहन निगम की बड़ी पहल,बलिया (यूपी) से बक्सर (बिहार) के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू हुआ। जहां यात्रियों को बलिया (यूपी) से बक्सर (बिहार) में आवागमन के लिए, प्राइवेट वाहनों को 100/200 (सौ/दो सौ रुपए) किराया देना पड़ता था। वहीं यात्रियों को अब रोडवेज बस सेवा में मात्र 55 रुपये में ही सफर तय किया जा सकता है। परिवहन विभाग के इस कार्य से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।