शांतिपुरम की एक युवती ने रविवार को फाफामऊ थाने पहुंचकर सनसनीखेज आरोप लगाए। कहा कि शनिवार रात दोस्त संग घर लौटते वक्त कर्जन ब्रिज के नीचे घसीटकर जमकर पीटने के बाद दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे पहले विरोध पर उसके दोस्त को मारपीट कर भगा दिया। सात हजार नकदी व मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस देर रात तक जांच पड़ताल में जुटी रही। युवती एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसने बताया कि शनिवार रात वह दोस्त के साथ शहर घूमने गई थी। रात 8:30 बजे के करीब लौटते वक्त कर्जन ब्रिज के पास लघुशंका के लिए रुकी। इसी दौरान वहां दो युवक पहुंचे और उसे घसीटकर ले जाने लगे। विरोध करने पर उसके दोस्त को पीटकर भगा दिया। फिर उसे पुल के नीचे की ओर घसीट ले जाने के बाद कपड़े फाड़ने लगे। विरोध पर मुंह व गला दबाकर डंडे से पिटाई की। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। सात हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध, सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू इसके बाद फोन कर अपने दो साथियों को बुलाया जिनमें से एक उसे बाइक से नवजीवन अस्पताल के पास छोड़कर भाग निकला। रास्ते में धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो उसे जान से मार देंगे। प्रकरण में देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। फाफामऊ थानाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने युवती के आरोपों को फर्जी बताया। यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। युवती जो घटनास्थल बता रही है, वहां तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उसे मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। उसने यह भी बताया है कि घटना के बाद आरोपी युवकों के एक दोस्त ने ही उसे ले जाकर छोड़ा। फिलहाल जांच पड़ताल कराई जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।