दिव्यांगजन रोजगार अभियान के तहत लखनऊ में आयोजित किया गया रोजगार मेला ।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

दिव्यांगजन रोजगार अभियान के तहत लखनऊ में आयोजित किया गया रोजगार मेला ।

 

लखनऊ, 12 अगस्त 2025

दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिव्यांगजन रोजगार अभियान के अंतर्गत आज डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में दिव्यांगजन हेतु रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह अभियान 6 से 13 अगस्त 2025 तक प्रदेशभर में चलाया जा रहा है।

मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की उपस्थिति में फीता काटकर किया। मिशन निदेशक ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मिशन का प्रयास है कि दिव्यांगजन को बराबरी के अवसर मिलें और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। ऐसे मेले उन्हें अपने हुनर को पहचानने और सही अवसर प्राप्त करने में मदद करते हैं। उन्होंने नियोक्ताओं से आह्वान किया कि दिव्यांगजनों को भी सामान्य युवाओं की तरह क्षमतावान मानते हुए अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजित किया जाए।

इस मेले में Vardhman Textiles Ltd, Amazon, TMC, Billions of Mind, Mega Mind Solution, Jail Café, Ambika Creation, V-Mart, Agaes Federal Life, Saubhagya Foundation Trust, Real Virasat Infracorb Pvt. Ltd., Media Pvt. Ltd., Tumble Dry, SEDAC, Max Life Insurance सहित 25 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए 325 दिव्यांग प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया, जिनमें से 172 प्रतिभागियों को नौकरी के ऑफर दिए गए।

रोजगार मेले में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC) ने दिव्यांगजन सहायक यंत्रों का प्रदर्शन किया और पुनर्वास सेवाओं की जानकारी दी। इसके अलावा MSME विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया का मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में आई.टी.आई. अलीगंज के प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक राज कुमार यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies