प्रयागराज: नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, हनुमानगंज परिसर में रोजगार महाकुम्भ 2025 के तहत वृहद रोजगार मेला का किया गया आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन
रोजगार महाकुम्भ मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा कुल 1167 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
रोजगार महाकुम्भ-2025 के तहत नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय परिसर में 13 अगस्त को भी रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार महाकुम्भ 2025 के प्रथम दिवस दिनांक 12.08.2025 को नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, हनुमानगंज परिसर प्रयागराज में प्रातः 10ः00 बजे रोजगार महाकुम्भ 2025 (वृहद रोजगार मेला) का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बेरोजगार नवयुवकों को निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सेवायोजन कार्यालय के सार्थक प्रयास को सराहा गया। सहायक निदेशक(सेवा0) श्री राजीव कुमार यादव द्वारा इस रोजगार मेले के उद्देश्य के विषय में बताते हुए यह बताया गया की यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष वरीयता का कार्यक्रम हैं जिसके द्वारा बेरोजगारों को उनके क्षेत्र में मेला लगाकर सेवायोजित कराया जा रहा है। श्री राजीव कुमार यादव द्वारा मा0 मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा इस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कम्पनियों को उन्हें यथोचित कार्य प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान कुलपति प्रो. रोहित रमेश एवं डॉ. सुरेश चन्द्र तिवारी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री नमित मिश्रा एवं उप निदेशक, सेवायोजन श्री रविशेखर आंनद द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चन्द्रकान्त सिंह, श्री मानवेन्द्र सिंह, श्री पंकज सिंह श्री प्रशांत एवं श्री प्रवीण कंुमार यादव, श्री अनुभव त्रिपाठी एवं संस्थान के सभी एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं संस्थान के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा मेले को सफल बनाने में अथक प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्व मोहन द्विवेदी द्वारा किया गया तथा प्रीप्लेसमेंट कैरियर काउंसिलिंग श्री कृष्णकांत कुशवाहा द्वारा की गयी। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हिमांशु टंडन द्वारा द्वारा किया गया। मेला प्रभारी श्री मारूफ अहमद द्वारा सभी कम्पनियों का क्वार्डिनेशन किया गया। रोजगार महाकुम्भ 2025 (वृहद रोजगार मेला) में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा कुल 1167 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 2445 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कल दिनांक 13.08.2025 को भी रोजगार महाकुम्भ-2025 के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।