प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर में मंगलवार की सुबह एक साठ वर्षीय महिला के पेट में अचानक तेज दर्द के कारण मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर निवासी जितेन्द्र वर्मा (रोजगार सेवक) की माता सोमरिया देवी (60) पत्नी सुरेश वर्मा की सोमवार को अचानक पेट में दर्द हुआ। आनन फानन मे उन्हें सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देख वाराणसी के लिए रैफर कर दिया। वहां जांच उपरांत मंगलवार की सुबह,डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
परिजनों के द्वारा शव को अपने गांव चंदायर के स्थानीय शवदाह गृह(मोक्ष धाम) में मुखाग्नि दे कर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें मनियर के विकास खण्ड अधिकारी सत्रुघ्न कुमार सिंह (बीडीओ),पूर्व ग्राम प्रधान छीतेश्वर वर्मा,डॉ०लिवास राम,सिकंदरपुर विधान सभा (बीएसपी) महासचिव मंजीत यादव,( पूर्व बीडीसी) भारत राजभर,शिवदयाल वर्मा(दहारी),राज कुमार वर्मा,पवन वर्मा,सुभाष वर्मा,विजेंद्र चौधरी के साथ सैकड़ों लोग मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं किए। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई।