![]() |
शनिवार सुबह उसका शव झाड़ी में मिला। |
प्रयागराज: नैनी इलाके में महेवा पूरब पट्टी के नई बस्ती से गायब 12 वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह गांव स्थित विद्यापीठ इंटर कालेज की खाली जमीन पर झाड़ी में उसकी खून से लथपथ लाश मिली। उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि पहले उसे पीटा गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है। खबर पाकर पुलिस अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतक के घर वालों ने अभी किसी पर संदेह नहीं जताया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नैनी थाना क्षेत्र के महेवा नई बस्ती निवासी मोहन लाल भारतीय मार्बल टाइल्स लगाने के मिस्त्री है। उनका 12 वर्षीय पुत्र शरद भारतीय कक्षा पांच का छात्र था। शुक्रवार की शाम संदिग्ध दशा में वह गायब हो गया था । स्वजन उसे रात भर खोजते रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। पिता ने देर रात 12 बजे नैनी थाने में पहुंचकर तहरीर दी। शनिवार करीब नौ बजे लोगों ने शरद का शव को झाड़ी में पड़ा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ी से बाहर निकाला। उसके गले समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट थी। पुलिस ने शरद के पिता मोहनलाल से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने किसी पर संदेह नहीं जताया। पुलिस ने गांव में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर गौतम का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसे गला दबाकर मारा गया या फिर कोई और कारण है।