प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन ने एनडीआरएफ टीम व लेखपाल,प्रधानएन हल्दीपुर के साथ पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र,प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा एकौना,बजरहा,उदवत छपरा,हल्दी,मझोवां,भरसौता,सुल्तानपुर,नंदपुर,हरिहरपुर,बहादुरपुर, ओझवलिया के एन एच के दक्षिण के मजरे बाढ़ प्रभावित है। उन्होंने बताया कि सभी जगह नाव लगी हुई है। बाढ़ से प्रभावित मकान की सूची बनी है।लेखपाल को निर्देश दिया गया कि किसी का घर गिरे तो तत्काल रिपोर्ट कर 24 घंटे के अंदर मुआवजा दे।