प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) समाधान दिवस पर मनियर थाने में जमीन संबंधी दो मामले आए। जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मनियर थाने पर मारपीट,बच्चा की गुमशुदगी,नाम वरासत के मामले रहे। बदमिया देवी पत्नी स्वर्गीय गुद्दी चौहान निवासी सरवार कक्करघट्टी थाना मनियर जनपद बलिया, पति के मरने के बाद वरासत करने के लिए समाधान दिवस पर थाने पर पहुंची थी। वह क्षेत्रीय लेखपाल से एवं प्रधान से मिलकर अपनी समस्या बताइ। वहीं गौरी शाहपुर मठिया में बर्थडे पार्टी में दारू पीकर मारपीट के मामले में दो पक्ष थाने पर आए। दोनों पक्षों ने आपस में आपसी समझौता किया। विगत 13 मई 2025 को रजत मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा उम्र करीब 14 वर्ष घर से गायब हो गया था जो अभी तक नहीं मिला। अपने पुत्र की गायब होने की समस्या को लेकर अखिलेश मिश्रा अपनी पत्नी सुनीता मिश्रा के साथ थाने पर आए तथा अपने लड़के रजत मिश्रा की खोजबीन की गुहार लगाई।अखिलेश मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा ने बताया कि हमारे गांव के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे लड़के का अपहरण कर लिया है। इस संदर्भ में तीन मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। लेकिन इसमें मुख्य रूप से जो साजिश कर्ता है उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। हम लोगों का डीएनए टेस्ट भी कराया गया। हालांकि इस मामले में बताते चलें कि अखिलेश मिश्रा के तरफ से अपने लड़के की गुमशुदगी का रिपोर्ट मनियर थाने में दर्ज कराया गया था। इस संदर्भ में अखिलेश मिश्रा का कहना है कि उस समय मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था। गांव के कुछ लोगों के कहने पर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर दिया। इस संदर्भ में पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मनियर थाने पर प्रदीप शुक्ला पुत्र श्रीराम शुक्ला निवासी दिघेड़ा थाना मनियर जनपद बलिया एवं गोपाल यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी भरतपुर विक्रमपुर दक्षिण के तरफ से जमीन संबंधी समस्या समाधान दिवस पर रखा गया था। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि जमीन संबंधी दो मामले प्रस्तुत हुए, जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया है। समाधान दिवस पर मनियर थाना प्रभारी एवं कानूनगो प्रदीप सिंह सहित पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।