प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना फेफाना अंतर्गत ग्राम अमडारी में एक दस वर्षीय बालक का मिला शव।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फेफाना अंतर्गत ग्राम अमडारी में o1 दिसंबर को एक 10 वर्षीय बालक शिवम वर्मा उर्फ यशवंत की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 10:30 बजे से लापता शिवम का शव आज सोमवार की सुबह 10:30 बजे प्रेमचन्द वर्मा के घर के पीछे, बोरी में बंधा हुआ मिला।लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। बलिया
पुलिस अधीक्षक - ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के नेतृत्व में फारेन्सिक टीम और स्वाट सर्विलांस टीम शामिल हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात गांव में दो शादियां थीं, और मृतक शिवम शाम को घर के सामने खेलते-खेलते गायब हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। गांव में पसरा सन्नाटा।
