लखनऊ। 31 जुलाई 2025
हर वर्ष 1 अगस्त को डॉ. जी. बी. शंकवलकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय मुख स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और दंत रोगों की रोकथाम के लिए व्यवहार में परिवर्तन लाना है।
इसी कड़ी में इस वर्ष पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग, करियर डेंटल कॉलेज, लखनऊ ने करियर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मुख स्वच्छता दिवस मनाया। इस अवसर पर "स्वस्थ मुख - स्वस्थ जीवन" विषय पर आधारित चिकित्सा एवं दंत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को फैजुल्लागंज गाँव में किया गया।
प्रमुख उपस्थिति और मार्गदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ दंत विशेषज्ञों के उद्बोधनों से हुई।
इसमें डॉ. शीतांशु मल्होत्रा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष), डॉ. चमन ज़हरा (वरिष्ठ व्याख्याता), और डॉ. प्रकाशी (व्याख्याता) ने उपस्थित मरीजों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख स्वच्छता के महत्व और उसके सीधे संबंध को संपूर्ण स्वास्थ्य से जोड़ा।
निःशुल्क सेवाओं की सौगात
दो दिवसीय इस शिविर में ग्रामीण समुदाय को निःशुल्क चिकित्सा एवं दंत परामर्श, स्वास्थ्य जांच, दवाएं, और प्राथमिक उपचार प्रदान किए गए। शिविर में शामिल डॉक्टरों की टीम ने सामान्य रोगों की जांच, रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग, दंत रोगों की जांच, दाँतों की सफाई, भराई, निष्कर्षण जैसी सेवाएं दीं।
व्यवहार परिवर्तन पर जोर
मुख स्वच्छता को व्यवहार में लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य जागरूकता सत्रों का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सही ब्रशिंग तकनीक, मौखिक संक्रमण से बचाव, एवं स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान मुख स्वच्छता किट भी वितरित की गईं, जिससे प्रतिभागी जागरूकता के साथ-साथ अभ्यास को भी जीवनशैली में शामिल कर सकें।
जनभागीदारी और सामाजिक सरोकार
कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट है कि सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। करियर डेंटल कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाया।