ब्यूरो चीफ प्रदीप बच्चन
बलिया (यूपी) दिनांक 21 अक्टूबर 25 दिन मंगलवार को सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जनपद बलिया के विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा बहदुरा(बघौता) के मैदान में "मित्र सहायता परिवार" के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमे प्रतियोगी खिलाड़ियों को फूलमाला पहना कर मेडल,प्रशस्ति पत्र के साथ साइकिल,पंखे,घड़ी इत्यादि से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को भी मीडिया कर्मी के रूप में सम्मानित किया गया।