धूम-धाम से मनाया गया आजाद हिन्द सरकार का 82 वां स्थापना दिवस
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

धूम-धाम से मनाया गया आजाद हिन्द सरकार का 82 वां स्थापना दिवस

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा बहादुरा में 21 अक्टूबर 25 दिन मंगलवार को मित्र सहायता परिवार (एन जी ओ) द्वारा प्रति वर्ष की भांति आजाद हिन्द सरकार के 82 वे वर्षगांठ पर अंतर्जनपदीय दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। बतादें कि 21 अक्टूबर 1943 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में अंग्रेजों का यूनियन जैक काट कर भारतीय झण्डा फहराया और आजाद हिन्द सरकार की स्थापना की थी, जिसके प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी थे। उस समय विश्व के आठ देशों ने भारत की आजादी को स्वीकार करते हुए आजाद हिन्द सरकार को मान्यता दी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत विजय यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मित्र सहायता परिवार द्वारा राष्ट्रहित और समाजहित में निरंतर बिना किसी स्वार्थ के केवल सेवा भाव से सहयोग और रचनात्मक कार्य किया जाता है, जो स्वागत योग्य है। इस कार्यक्रम से आधुनिक युवा केवल दौड़ प्रतियोगिता में ही जोर आजमाइश नहीं किए अपितु भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान से परिचित हुए। मित्र सहायता परिवार के संरक्षक शिक्षाविद डॉ० विद्यासागर उपाध्याय ने संस्थान की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए सैकड़ों निर्धन कन्याओं का विवाह, सैकड़ों निर्धन मरीजों की चिकित्सा,फ्री ब्लड डोनेट, निःशुल्क कंबल वितरण, अग्नि पीढ़ियों की सहायता सहित अनेक सम्पादित हुए रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष बड़ेलाल यादव ने कठिन परिस्थितियों में दृढ़ निश्चय के साथ किए गए अनेक संस्मरणों को साझा करते हुए सबको भावुक कर दिया। कार्यक्रम में छुट्टी पर आए सेना के जवान भारी संख्या में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्र गान होने के उपरान्त समस्त अतिथियों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। दौड़ प्रतियोगिता सात चरणों में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के दो स्तर निर्धारित थे पहला पांच किलोमीटर और दूसरा सोलह सौ मीटर। पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भदोही (यूपी) के सतीश वर्मा ने प्राप्त किया जिन्हें साइकिल, प्रशस्ति पत्र,पुष्पहार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर बलिया (यूपी) के अवनीश यादव और तीसरे स्थान पर भी बलिया के ही सोनू राजभर रहे, जिन्हें क्रमशः साइकिल और इलेक्ट्रानिक फैन देकर सम्मानित किया गया।

सोलह सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में गाजीपुर (यूपी) के भोला ने बाजी मारी जिन्हें साइकिल देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ० जितेन्द्र वर्मा, सत्येंद्र यादव राजू, कमला यादव, आशुतोष राय, रितेश वर्मा, भुल्लन यादव, अर्जुन तिवारी, धीरेन्द्र बागी, अंकेश यादव, साधु यादव, विशाल साहनी, मुकेश पाण्डेय, राहुल यादव, वृंदा लाल राजभर, जितेंद्र यादव, प्रदीप वर्मा, आलोक गुप्ता, सुरेन्द्र यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ० विद्यासागर उपाध्याय और संचालन अखिलेश मौर्य ने किया। अंत में समस्त आगंतुकों के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक अरुण यादव ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies