प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/वाराणसी (यूपी) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने वाराणसी स्थित अस्सी घाट पर दीपावली का पर्व समाज के निर्धन और जरूरतमंद लोगों मे सर्दियों के कपड़े, साड़ियाँ, बच्चों के वस्त्र , दीवाली का दीया आदि वितरित किया।
वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार प्राची राय ने दूरभाष से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इस पुनीत कार्य के माध्यम से समाज में सहयोग, करुणा और सेवा का संदेश दिया गया।
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय बताया कि " दीपावली सिर्फ रोशनी करने का नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में उजाला लाने का भी पर्व है। इस उद्देश्य से यह आयोजन किया गया ताकि समाज के वंचित वर्ग के लोग भी इस त्यौहार की खुशी महसूस कर सकें।"आधी अबादी के इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि हम सभी थोड़ा-थोड़ा सहयोग करें, तो समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
इसी क्रम मे एक शाम बलिदानों के नाम पर महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने घाट पर दीप प्रज्वलन करके बलिदानियों को नमन किया।
कार्यक्रम मे सरोज सिंह , किरन राय , चंद्रकला राय , डॉ०विजेयता राय पूनम, सोनी, वंदना, प्रतिमा, अनिता, प्रतिमा राय, पुष्पा आदि मौके पर उपस्थित रही।