प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना नगरा अंतर्गत नवयुवक सामाजिक सेवा संस्थान कोठिया के अध्यक्ष-देवेंद्र चौहान,
सचिव-गुलबदन चौहान (ठेकेदार),
व्यवस्थापक-अक्षय चौहान, कोषाध्यक्ष-उधम सिंह चौहान के द्वारा लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की रात में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-बृजभान चौहान (भाजपा नेता),
विशिष्ट अतिथि-अमलेश चौहान (नेता सपा),पवन चौहान (समाजसेवी) गाजीपुर,कार्यक्रम सहयोगी-पुष्पराज चौहान (सेक्टर संयोजक भाजपा),
बबन चौहान (राज ट्रेडर्स),रामनाथ चौहान(पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी) और पत्रकार-देवनारायण प्रजापति, कृष्ण मुरारी पांडेय,
गायक-देवानंद देव, गायिका-सोनी सिन्हा एवं मंच संचालक राज कुमार यादव के साथ अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही गुलबदन ठेकेदार के द्वारा 11 गरीब,असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।
कंबल प्राप्त कर्ताओं में सर्वप्रथम- खिचड़ी चौहान,अमल चौहान, कमल चौहान, उदयी चौहान, लालती, बचिया देवी, हरे राम, प्रेम, सोनू पासवान, हवलदार आदि।इस कार्य के लिए क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अंत में नगरा के कोठिया नारायन पुर गांव स्थित नवयुवक सामाजिक सेवा संस्थान एवं श्री लक्ष्मी पूजा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।