हरहुआ के कोईराजपुर गांव में रिंग रोड फेज-2 के किनारे शीशम के पेड़ की डाल पर फंदा लगाकर जान देने वाले युवक भदोही जिले के झउआ गांव निवासी मंगल (27) प्रेमिका की प्रताड़ना से परेशान था। युवक के पिता ने आरोप लगाया है। बड़ागांव थाना क्षेत्र में पेड़ से फंदे के सहारे गुरुवार को मंगल का शव लटका मिला था। देर रात बड़ागांव थाने पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। हरहुआ पुलिस चौकी पर मंगल के पिता चंद्रबली ने बताया कि उनका बेटा वाहन चालक था। मंगल की शादी साल 2021 में अनीता कुमारी से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य था। करीब एक साल पहले पड़ोस के गांव की एक युवती से मंगल की मुलाकात हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। उस युवती ने मंगल पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इंन्कार करने पर युवती ने मंगल को की गई वीडियो कॉल के दौरान खींची गई आपत्तिजनक फोटो उसकी पत्नी को भेज दी।
मामला सामने आने के बाद युवती के घरवालों के साथ पंचायत हुई। पंचायत में मंगल ने युवती को 50 हजार रुपये दिए और तय हुआ कि दोनों भविष्य में एक-दूसरे से संपर्क नहीं करेंगे। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के परिजन तहरीर देंगे तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जो तहरीर मिली है, उसमें किसी पर कोई आरोप नहीं है।
पंचायत के बाद प्रेमिका फिर परेशान करने लगी
चंद्रबली ने बताया कि पंचायत के कुछ दिन बाद तक मामला शांत रहा। उसके बाद युवती ने फिर से मंगल को फोन करना शुरू कर दिया। वह मंगल पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाने लगी। इससे मंगल तनाव में रहने लगा। रोज की तरह गुरुवार सुबह भी मंगल वाराणसी के अखरी क्षेत्र स्थित कबाड़ की दुकान पर वाहन चलाने गया था। दुकान से कुछ रुपये लेकर निकला। इसके बाद न जाने कैसे कोईराजपुर चला गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।