प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) रसड़ा क्षेत्र के ग्राम अमहर निवासी उच्च न्यायालय इलाहाबाद (प्रयागराज) अधिवक्ता अमित सिंह सेंगर गवर्निंग काउंसिल पद के प्रत्याशी हैं। उक्त जानकारी वॉट्सएप के माध्यम से देते हुए हाईकोर्ट अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि अधिवक्ता अमित सिंह सेंगर जी ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी है। चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से लिस्टिंग की समस्या से जूझ रहे वादकारी परेशान हैं, उन्हें त्वरित इंसाफ दिलाने की भरपूर कोशिश किया जाएगा। लंबित मुकदमों की बढ़ती संख्या एवं न्यायाधीशों की कम संख्या एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। जबकि न्याय का सिद्धांत यह है कि न्याय को सुलभ सरल और त्वरित न्याय होना चाहिए, हाई कोर्ट परिसर स्थित नवनिर्मित अधिवक्ता चैंबर का आवंटन पारदर्शी होना चाहिए और युवा अधिवक्ताओं को भी चैंबर आवंटन होना चाहिए, हाई कोर्ट परिसर सुविधाओ से युक्त एवं स्वच्छ परिसर होना चाहिए। अधिवक्ता समाज सरकार की तमाम योजनाओं से वंचित है। इसका लाभ अधिवक्ताओं को भी मिलना आवश्यक है।
इसके अलावा भी विभिन्न मुद्दों पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद (प्रयागराज) अधिवक्ता अमित सिंह सेंगर ने अपनी बात रखी है।