प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के कोटवां गांव का 11 वर्षीय बालक रहस्यमय परिस्थितियों में मंगलवार की शायं करीब 6:00 बजे से गायब हो गया है। रात में बालक के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो उठे। गांव में जितने लोग हैं उतने तरह की बातें उठ रही है। सूत्रों से हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन ने जानकारी मिली है कि नितेश मिश्रा उर्फ रजत बाबू पुत्र अखिलेश मिश्रा निवासी कोटवा थाना मनियर जनपद बलिया मंगलवार के दिन शाम 6:00 बजे से कहीं गायब हो गया। परिजन काफी उसे खोजबीन किये लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सुबह नितेश के पिता अखिलेश मिश्रा ने मनियर थाने में बालक की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।