प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव स्थित सुबन के डेरा पर अज्ञात कारणों से लगी आग में राजू राजभर(बसपा नेता)पुत्र राम दयाल राजभर के रिहायसी टिन सेड मकान में बृहस्पतिवार की रात करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। राजू राजभर के अनुसार उनके घर में लगी आग से पांच हजार रुपए नगदी, अनाज, चौकी,चारपाई, कपड़ा इत्यादि घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी कारण का ज्ञात नहीं हो पाया। आग लगी की घटना के बाद आसपास के लोगों के शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। अन्य मकान जलने से बच गये।
