प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर बीसीजी टैक्नीशियन पद पर कार्यरत कर्मचारी की सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई। हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के अमिला थाना घोसी के ग्राम अमिला निवासी सुधीर गिरी 48 पुत्र स्व अरविन्द गिरी,बलिया जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर विगत करीब पांच वर्षों से बीसीजी टैक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति बुधवार को भी अपने गांव से मनियर ड्यूटी पर आ रहे थे। ज्यो ही क्षेत्र के बहदूरा चट्टी के पास पहुंचे कि किसी अज्ञात वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे,वे बुरी तरह घायल हो गए। आस पास के लोगों ने पीएचसी मनियर पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अपने ही कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कारवाई में जुटी हुई है। उधर सुधीर गिरी की मौत की सुचना जब परिजनों को मिली तो,कोहराम के साथ,चिख पुकार मच गई। सुचना पर पीएचसी मनियर पर पहुंची पत्नी पूनम गिरी का रोते रोते बुरा हाल है। बताया तो यह भी जाता है कि नोएडा में पढ़ाई कर रहे पुत्र हिमांशु व पुत्री वैष्णवी भी बलिया के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।