प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना मनियर अंतर्गत ग्राम सभा पिलुई में बुधवार को स्व० जानकी देवी के ब्रह्मभोज में आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम।
पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बुधवार की रात्रि में आयोजित स्व०जानकी देवी के ब्रह्मभोज में रंगारन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके आयोजन कर्ता पुनीत सिंह व रमेश सिंह (पूर्व आर्मी) द्वारा लोकप्रिय गायक रंगरसिया सुगनवा,अंकित पाठक,मुकेश मस्ताना,रोहित रवाना,विदेशी लाल यादव,बबीता बागी तथा लोकप्रिय गीतकार सत्यदेव बालूपुरी,अखिलेश बाबा, इत्यादि के साथ ही मऊ जिले से पधारे अन्य कलाकारों का अंगवस्त्र व धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेकों गायकों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
