प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर नगर के मुख्य बाजार में रामलीला मैदान में स्थित एक इलेक्ट्रिक की दूकान में शनिवार की शाम को अचानक आग लगी। आग में हजारों रुपये के सामान जल कर भस्म हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बा में रामलीला मैदान स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक से आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर के महावीर स्थान(डोमनपुरा)निवासी मनोज तुरहा की जल्पा मन्दिर के सामने बिजली के सामानों की दूकान थी। जो रोज की भांति शनिवार की शाम को मनोज दुकान बंद कर घर चले गए। अचानक उनके दुकान से धुंआ उठता देख लोगों ने इसकी सूचना मनोज को दी। तत्काल दुकानदार मनोज अफरातफरी में भागे आपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शॉर्टसर्किट से दूकान के अन्दर आग लग लगी है दुकान का फटक खोलने के बाद धुंआ फैलने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाने व बुझाने का प्रयास किया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा हजारों रुपये मूल्य के तार,केबिल,पंखा आदि जल कर स्वाहा हो गया।
