Chief Medical Officers should inspect at least four community health centres every month
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

Chief Medical Officers should inspect at least four community health centres every month



 मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा की


मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिमाह कम से कम चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति से सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के दिए निर्देश


मण्डलायुक्त ने सीजेरियन आॅपरेशन की संख्या में कमी पाये जाने पर सीएचसी खागा व सीएचसी कौड़िहार के अधीक्षक को इसमें सुधार लाये जाने के दिए निर्देश


मण्डलायुक्त ने जनपद फतेहपुर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्य में सुधार लाये जाने के दिए निर्देश


स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं-मण्डलायुक्त


मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियोें को शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिमाह कम से कम चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति से सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सीजेरियन आॅपरेशन की संख्या में कमी आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद फतेहपुर के सीएचसी खागा व प्रयागराज के सीएचसी कौड़िहार के अधीक्षक को चेतावनी देते हुए इसमें सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने वीएचएनडी सत्रों पर सभी आवश्यक संसाधनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।


     मण्डलायुक्त ने बच्चों एवं गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। डिप्थीरिया, काली खांसी, बीसीजी सहित अन्य टीको का निर्धारित समय के अन्तर्गत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये। उन्होंने जनपद फतेहपुर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्य में सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है।


  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नियमित रूप से स्कूलों में बच्चों का परीक्षण कराये जाने तथा सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एनयूएचएम के अन्तर्गत मण्डल के जनपदों मे रिक्त आशा व चिकित्साधिकारियों के पद यथाशीघ्र भरे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को एम0ओ0आई0सी0 के माध्यम से एएनएम व आशा के कार्यों की निर्धारित प्रपत्र पर नियमित रूप से समीक्षा करने तथा निष्क्रिय आशा व एएनएम का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। क्वाॅलिटी एशोरेंस कार्यक्रम के अन्तर्गत इंटरर्नल असेसमेंट गैप की समीक्षा कराते हुए सक्षम पोर्टल पर अभिलेख अपलोड़ कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies