प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना सुखपुरा,चौकी हनुमानगंज अंतर्गत ग्राम धरहरा में स्व०रामरती देवी (95)जी के तेरहवीं के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नामी गिरामी प्रतिष्ठित लोगों का हुजूम जमा हो गया।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में "राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" की राष्ट्रीय उपध्यक्षा कंचन सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद सिंह,जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा शंकर सिंह जी "सेंगर",उपाध्यक्ष श्री मोनू सिंह जी,जिला प्रभारी श्री अमरनाथ चौरसिया जी,कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी,जिला सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रदीप बच्चन जी,जिला सचिव अनुज यादव(सुरेंद्र)जी,रमजान अहमद एवं क्षेत्र के युवा लोकप्रिय गायक रंगरसिया सुगनवा के साथ ही स्व० रामरती देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे।बतादें कि "राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" के जिला सचिव अनुज यादव (सुरेंद्र) जी की दादी स्व० रामरती देवी (95) जी का तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन बद्री चौधरी,हरि प्रसाद चौधरी के साथ ही सुरी ट्रेडर्स के सौजन्य से सोमवार को किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश (बलिया) के गवनई गायक-स्वामीनाथ साहनी एवं बिहार (छपरा) के गायक-हेमंत गिरी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कार्यक्रम के बीच युवा लोकप्रिय गायक रंगरसिया सुगनवा ने अपनी गायकी से लोगों को भावविभोर कर दिया।सभी ने गायक सुगनवा को काफी पसंद किया।उक्त आशय की जानकारी पत्रकार-अनुज यादव (सुरेंद्र) ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को देते हुए बताया कि गायकी का दुगोला मुकाबला,रात्रि के तीन बजे तक चलता रहा।लोगों ने गायकी और नृत्य का खूब लुफ्त उठाया।