बीच बैठक में राहुल ने पूछा गडकरी की घोषणाओं का क्या हुआ? इस बार उठा हेल्पलाइन का फोन, कहा- थैंक्यू
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बीच बैठक में राहुल ने पूछा गडकरी की घोषणाओं का क्या हुआ? इस बार उठा हेल्पलाइन का फोन, कहा- थैंक्यू

 


पिछले साल पहले लोकसभा चुनाव में केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणाएं मंगलवार को सदन के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी को याद आ गई। बचत भवन में दिशा की बैठक में अचानक राहुल गांधी ने पूछा-नितिन गडकरी की घोषणाओं का क्या हुआ। लालगंज और बछरावां में बाईपास और रायबरेली-लालगंज को फोरलेन करने की घोषणा की थी। राहुल के इस सवाल पर सदन में बैठे सभी लोग अवाक रह गए। एनएचएआई के परियोजना निदेशक नवरतन बोले-जल्द ही यहां जॉइन किया है। पता लगाकर दो दिन में बता पाउंगा। इसी के तुरंत बाद उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्वीकृति हो चुकी है। इस पर राहुल ने सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान एक मार्च 2024 को केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने के लिए जीआईसी ग्राउंड में आए थे। उन्होंने रायबरेली के लिए अपनी झोली खोल दी थी। उन्होंने बछरावां और लालगंज में बाईपास के साथ ही रायबरेली-लालगंज हाईवे को भी फोरलेन बनाने की घोषणा की थी। इस मार्ग के फोनलेन बनने के बाद रायबरेली से प्रमुख शहरों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और प्रतापगढ़ फोनलेन से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा था कि आज जो भी मंजूरी और घोषणा कर रहे हैं, वह छह माह के अंदर शुरू हो जाएंगे। घोषणा के एक साल बाद भी काम शुरू न होने पर सांसद राहुल गांधी ने दिशा की बैठक में केंद्र सरकार को घेरने का पूरा प्रयास किया। महिला हेल्प लाइन का नंबर उठा तो राहुल बोले-थैंक यू

पांच नवंबर 24 को हुई पिछली बैठक में महिला हेल्पलाइन का नंबर नहीं उठा था। राहुल गांधी ने इस बार फिर महिला हेल्पलाइन कॉल सेंटर का नंबर 181 डॉयल कराया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जैसे ही 181 डॉयल किया। कॉल रिसीव हो गई। डीपीओ ने अमेठी सांसद केएल शर्मा की बात कराई। इसके बाद फोन राहुल गांधी को दिया गया। राहुल ने कॉल टेकर को पहले कहा-थैंक यू सो मच। उन्होंने कॉल टेकर से पूछा दिन में कितनी कॉल आती है। उसने बताया कि 300 काल आती हैं।

सलोन ब्लॉक प्रमुख बोली-पहली बार बोलने में कांप रही हूं...

सलोन की ब्लॉक प्रमुख अंजू कुशवाहा ने कहा कि पहली बार आप सबके सामने बोल रही हूं, इसलिए कांप रही हूं। अगली बार बोलूंगी तो दिक्कत नहीं होगी। कहा कि राहुल जी हमारे ब्लॉक के शैलेंद्र मौर्य की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रही है, लेकिन प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है। इस पर राहुल ने कहा कि उनकी मदद कराइए।

स्वामी मौर्या की बहू ने गेट के लिए मांगी निधि, राहुल बोले-नहीं हो सकता

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बहू व दीनशाह गौरा की ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या ने कहा कि ब्लॉक में चक्रवर्ती सम्राट अशोक द्वार के लिए सांसद निधि से धन मांगा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। इस पर राहुल ने कहा कि सांसद निधि से गेट के लिए धनराशि नहीं दी जा सकती। गेट के लिए डीएम मैडम से अनुरोध कर लेंगे। निहस्था में बने राशन कार्डों की होगी जांच

खीरों क्षेत्र क निहस्था प्रधान नेहा सिंह ने दिशा की बैठक में शिकायत की कि बिना उनके प्रस्ताव के ही अपात्रों को अंत्योदय कार्ड जारी कर दिए गए। राशन कार्ड जारी करने में लगाए गए प्रपत्र में पंचायत सचिव के हस्ताक्षर नहीं मिले। प्रधान ने अपने हस्ताक्षर और मोहर से इंकार कर दिया। मामले में जांच कराकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। भैरमपुर प्रधान उमेश बहादुर ने पूर्व में बनी सडक़ों के खराब होने की शिकायत की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies