रिपोर्ट:-----मनोज तिवारी अयोध्या
भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य की अध्यक्षता में गांधी पार्क सिविल लाइंस में संपन्न हुई पंचायत में संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी अगली मासिक पंचायत अर्थात 21 मार्च तक सक्रिय सदस्य बनाकर रसीद प्रस्तुत करें सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि कम से कम 100 सक्रिय सदस्य बनाकर ब्लॉक कार्यालय पर 100 लाठी सुरक्षित करें, मंडल उपाध्यक्ष रहे दादा नन्हे सिंह गोठवारा मिल्कीपुर के निधन की सूचना मिलने पर पंचायत स्थगित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की आवश्यकता है। इसलिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी तहसील अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करें और बड़े आंदोलन की तैयारी करें सभी ब्लॉक कार्यालय पर कम से कम 100 लाठी हमेशा सुरक्षित रखें। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन चला जाएगा सभी पदाधिकारी पूरी तरह से तैयार रहें पंचायत को मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा ,राजेश मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल वर्मा, संतोष वर्मा, मस्तराम वर्मा, मंसाराम वर्मा ,जितेंद्र कुमार, रामू चंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर आर ०एस०सरोज, विजय कुमार, अश्वनी कुमार शर्मा ,राहुल वर्मा, विवेक पटेल, सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
