रिपोर्ट----मनोज तिवारी अयोध्या
पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में इस बार एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई। परिषदीय परीक्षा 2025 में परीक्षा देने जा रहे विद्यालय के बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने प्रवेश पत्र के साथ मुफ्त में कोलगेट कंपनी का ब्रश तथा मंजन गिफ्ट पैक बांटा । जिससे वह स्वस्थ मन और मस्तिष्क के साथ परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने छात्राओं को परीक्षा से पूर्व एकाग्रता और कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया।विद्यालय के परिषदीय परीक्षा 2025 के छात्र-छात्राओं के बीच मुफ्त में मंजन और ब्रश बटने से बोर्ड परीक्षार्थी खुश दिखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ मुफ्त में ब्रश तथा मंजन गिफ्ट करने का उद्देश्य उनको स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था । क्योंकि स्वस्थ मन और मस्तिष्क के साथ अगर हमारे बच्चे बोर्ड परीक्षा देने केंद्र पर जायेंगे तो वह परिषदीय परीक्षा में पूरी तन्मयता के साथ परीक्षा देंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर अरविंद वर्मा, अनिल पांडेय,रामाशंकर यादव , विजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद शुक्ला, विनीत मिश्रा ,अमित तिवारी, मनोज दुबे,गौरव श्रीवास्तव, अरविंद कुमार,शुभम पांडेय,विजय सेन ,रघुनाथ निषाद आदि उपस्थित रहे।
