महाकुंभ: शहर में 278 प्वाइंट पर 2000 जवान तैनात, 12 जगहों पर बनाए गए मोर्चे
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

महाकुंभ: शहर में 278 प्वाइंट पर 2000 जवान तैनात, 12 जगहों पर बनाए गए मोर्चे

 


महाकुंभ मेले की शुरुआत होने में महज एक दिन शेष है और इसे लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके लिए शहर में 278 प्वाइंटों पर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं। शहर क्षेत्र के सभी इंट्री प्वाइंटों समेत कुल 12 स्थानों पर मोर्चे बनाए गए हैं। इन पर लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों से लैस जवान मुस्तैद किए गए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आगमन करने वाले श्रद्धालु शहर में विभिन्न दिशाओं पर स्थित रूटों से होकर गुजरेंगे। सुरक्षा को लेकर जो योजना बनाई गई है, उसके तहत सात चक्रीय घेरा बनाया गया है। इसी के तहत शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर मोर्चे बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिहाज से चिह्नित किए गए अन्य संवेदनशील प्वाइंटों पर भी मोर्चे बनाए गए हैं। कौशाम्बी-प्रयागराज राजमार्ग पर पूरामुफ्ती में सल्लाहपुर चौकी के सामने और एयरपोर्ट रोड पर माेर्चे बनाए गए हैं। रीवा-प्रयागराज, बांदा-प्रयागराज व मिर्जापुर-प्रयागराज रूट पर बांगड़ चौराहे और जीटी जवाहर चौराहे पर दो मोर्चे बनाए गए हैं। इसी तरह बालसन और टीबी अस्पताल चौराहे पर भी दो माेर्चों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। कमिश्नरेट पुलिस को मेला ड्यूटी के लिए मिली फोर्स में से दो हजार जवान 278 प्वाइंटों पर मुस्तैद हैं।        

दो बख्तरबंद वाहन, रोज नए रूट पर गश्त


माेर्चों के साथ ही शहर में सुरक्षा के लिए दो बख्तरबंद वाहनों से भी सशस्त्र जवान अलग-अलग रूटों पर लगातार गश्त कर रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि शहर से मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले छह रास्तों पर दो-दो घंटे के लिए बख्तरबंद वाहनों से पुलिसकर्मियों की गश्त ड्यूटी लगाई गई है। शहरियों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित होने का अहसास दिलाने के लिए यह कवायद की जा रही है।


अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमा पर भी चेकपोस्ट


शहर के साथ ही देहात क्षेत्रों में स्थित अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमाओं पर भी चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यहां शिफ्टवार 24 घंटे तैनात रहकर पुलिसकर्मी निगहबानी कर रहे हैं। मप्र सीमा पर काेरांव, शंकरगढ़ व खीरी में 13 अंतरराज्यीय जबकि एयरपोर्ट, मऊआइमा, फूलपुर, हंडिया व मेजा में 15 अंतरजनपदीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies