जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर मवैया गांव के पास बुधवार को शाम को ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला गिर गई। इस बीच उसे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में घायल पति-पत्नी को इलाज के पीएचसी विजयपुर सर्रोई पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
प्रयागराज जिले के कोराव थाने के भैंया गांव निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा (50) अपनी पत्नी सुमन देवी (46) को बाइक पर बैठाकर बुधवार को सुबह बिहसड़ा कला गांव स्थित रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी स्थगित होने के कारण बुधवार को शाम करीब पौने चार बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में मवैया गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे सुमन सड़क गिर गईं। उसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक से गिरकर पति संतोष भी घायल हो गए। एंबुलेंस आने में देरी होने पर लोग बोलेरो से घायलों को पीएचसी विजयपुर सर्रोई ले गए। जहां डाॅ. महेंद्र चौधरी ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है।
