विंध्याचल। विंध्याचल स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। जीआरपी और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी।
बस्ती जिले के दुबौलिया थाने के भीउरा गांव निवासी प्रभावती देवी (55) पत्नी राम सुरेमन शर्मा मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए आई थीं। दर्शन-पूजन के बाद विंध्याचल स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। इस बीच प्रभावती मुगलसराय की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी विंध्याचल प्रभारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
