रिपोर्ट--------- मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
संविधान दिवस पर मंगलवार को विकासखंड बीकापुर परिसर में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शासन के आदेश के अनुक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे, पंचायत धनजीत, ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह राजकुमार यादव, नरेंद्र वर्मा, भीम सिंह रौनक, यास्मीन बानो सहित पंचायत कर्मी और ब्लॉक कमी मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा संविधान के महत्व के संबंध में गोष्ठी के दौरान लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर भी संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कृतज्ञता के पुष्प अर्पित किए गए। संविधान के प्रति श्रद्धा की संकल्पना व्यक्त की गई। जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनों को दिलाई। नायब तहसीलदार रामखेलावन, ग्राम सचिव कमलेश वर्मा, ग्राम प्रधान राम जियावन ने ग्राम पंचायत भवन रतनपुर तेंदुआ में संविधान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया। इसी कड़ी में सोनवर्षा मुसलमीन, असरेवा, भरहहूखाता समेत कई स्थानों पर भी संविधान दिवस मनाया गया। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में संविधान दिवस के मौके पर संविधान की सुरक्षा के प्रति संकल्पना और शपथ दिलाई गई।
