जमालपुर। जलालपुर-गोविंदपुर मार्ग पर मंगलवार की रात हनुमानपुर गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डोहरी गांव निवासी युवक रोहित गोड़ (22) रघुनाथपुर गांव निवासी मृत्युंजय चौहान (23) व उमाशंकर चौहान (21) के साथ बाइक से ओड़ी की तरफ से 26 नवंबर की रात 11 बजे जा रहे थे। रास्ते में हनुमानपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली से बाइक टकरा गई। इस हादसे में रोहित गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे मृत्युंजय चौहान व उमाशंकर चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने घायलों को ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। रोहित माता पिता का इकलौता पुत्र था। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वह बाइक मिस्त्री था। उसकी मौत से मां चंपा देवी व दो बहनें ज्योति व दीपाली रो-रोकर बेहाल हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
