पटेहरा: धनावल ग्राम पंचायत के परमापुर मौजा में बुधवार को पड़ोस के बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए किशोर की गहरे पानी में जाने से डूबने से मौत हो गई।
ग्राम प्रधान बिपिन बिहारी बिंद ने बताया कि गांव निवासी सुरेश साहनी का 15 वर्षीय पुत्र राहुल बुधवार को दोपहर करीब दो बजे पड़ोस के बच्चों के साथ घर से 200 मीटर दूर तालाब में नहाने चला गया। सभी बच्चे तालाब में किनारे ही नहा रहे थे। नहाते समय अचानक राहुल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। राहुल को डूबते देख साथ गए बच्चे शोर मचाते हुए घर पहुंचे और रिजनों को राहुल के डूबने की सूचना दी। ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक राहुल डूब चुका था। तालाब से राहुल को बाहर निकालकर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहुल तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से किशोर की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।