मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में सड़क पर खड़ी ट्रक में टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। दूसरे साथी की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
ददरा पहाड़ी गांव निवासी राम नरेश (35) व शत्रुघ्न (24) बीती रात लगभग 11 बजे नदिहार बाजार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ददरा बाजार पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे। आगे से आ रही वाहन की रोशनी बाइक चालक के आंख पर पड़ने से सामने साफ नहीं दिखाई दिया, जिससे सड़क पर खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संतलाल ने परीक्षण कर घायल रामनरेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेफर किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।