हलिया: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना तहसील से मंगलवार को शाम को अपने घर लौट रहा युवक मड़वा धनावल गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डऍक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मड़वा धनावल गांव निवासी 28 वर्षीय वेदांत दर्शन शुक्ल मध्य प्रदेश के हनुमना तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की शाम वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में मड़वा धनावल गांव में बगीचे के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में वेदांत के सिर में गंभीर चोटें आईं। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में बाइक से सड़क पर गिरा देख घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। हालत गंभीर देख परिजन इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर ले गए। जहां डॉक्टर ने वेदांत को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत होने पर मां ललिता देवी रो-रोकर बेहाल हैं। वेदांत की शादी तीन साल पहले हुई थी। पिता शंकर भगवान शुक्ल की मौत आठ साल पहले हो चुकी है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।