उद्यान विभाग द्वारा स्टाल लगाकर प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क शाकभाजी बीज का किया जायेगा वितरण
जनपद के समस्त सम्मानित कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा संचालित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत बीज एवं मसाला आपूर्ति हेतु शासन द्वारा इम्पैनल्ड कम्पनीयों मेसर्स सोना जेनेटिक्स प्रा0लि0 अहमदाबाद, मेसर्स बापना सीड्स प्रा0लि0 मध्य प्रदेश, मेसर्स जे.के. एग्रीजेनेटिक्स लि0 कोलकाता, मेसर्स नामधारी सीड्स प्रा0लि0 बैंग्लौर, मेसर्स एडवांटा इण्टरप्राइजेज लि0 महाराष्ट्र, मेसर्स ट्रोपिका सीड्स प्रा0लि0 कर्नाटक, मेसर्स सूरज क्राप साइंसेस लि0 गांधीनगर गुजरात, मेसर्स इण्डो अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स प्रा0लि0 बैंग्लौर, मेसर्स कलश सीड्स प्रा0लि0 महाराष्ट्र एवं मेसर्स हेमट्रिक्स एग्रीटेक प्रा0लि0 उत्तराखण्ड द्वारा *कार्यालय परिसर अधीक्षक राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में निदेशालय से इम्पैनल्ड कम्पनीयों द्वारा स्टाल लगाकर दिनांक 29.09.2024 को निःशुल्क सब्जी बीज प्रातः 10ः00 बजे से वितरित किया जायेगा।* किसान बन्धुओं को बीज प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज को लाना अनिवार्य होगा। बीज प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर वितरित किया जायेगा।
बीज उपलब्धता - मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, पातगोभी, करेला, खीरा, लौकी।
आवश्यक दस्तावेज - आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, उद्धरण खतौनी की छायाप्रति, एक फोटो, पंजीकरण आवेदन फार्म (संलग्न प्रारूप पर नोटरी)।
संकर शाकभाजी की खेती करके किसान अधिक धन कमा के अपनी आय दोगुनी कर सकते है। समय से बीज की नर्सरी डाल कर किसान अग्रणी फसल लेकर किसान अच्छे मूल्य में ब्रिकी कर अधिक मुनाफा कमा सकते है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी श्री उमेश चन्द्र उत्तम ने दी है।