प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
पार्वती फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के तरफ़ से चल रहे उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान समारोह। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को बड़हलगंज गौरव सम्मान समारोह किया गया।जिसमे 175 लोगों को समृति चिन्ह तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।पार्वती फिल्म प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर,डायरेक्टर राज वर्मा ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इसी कड़ी में अगला सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के उत्कृष्ट लोगों को बलिया में''बलिया गौरव सम्मान समारोह" में सम्मानित किया जाएगा। श्री वर्मा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह में बलिया के खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी तथा,फ़िल्म एवं थियेटर से जुड़े कलाकार,गायक, पत्रकार,समाज सेवी,तथा अपने जीवन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मान पत्र एव ट्रॉफ़ी से नवाजा जाएगा। जो सम्मान के हकदार हैं वे लोग अपना अपना बायोडाटा (रिजूम) फोटो के साथ वॉट्सएप नंबर 8585930476,9554136042 पर शेयर करें। अधिक जानकारी के लिए निर्देशक राज वर्मा (पार्वती फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस) से संपर्क किया जा सकता है।