प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मुहर्रम शरीफ का जुलूस,नगर पंचायत रतसर के पश्चिम मोहल्ला चौक से पंचायत भवन मार्ग से हाशमी मोहल्ला होते हुए जामा मस्जिद पकड़ीतर,8वीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। पत्रकार मोहम्मद शाहिद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इस जुलूस में सभी अखाड़ों का मिलान हुआ। जहां रतसर के अखाड़ा पश्चिम मोहल्ला,दक्षिण मोहल्ला,हाशमी मोहल्ला,पूरब मोहल्ला,दिलावलपुर के मिलान के बाद संपन्न हुआ। जिसमें ताजियेदार सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लाठी/ डंडों का करतब दिखाए, इसके साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों ने तिरंगा झंडा के साथ इस्लामी झंडा के साथ ढोल/ताशा,डी.जे.लेकर या हुसैन,या अली इत्यादि नारों लगाए गए। जिसमे नगर के सभी गणमान्य मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। जैसे इस्तखार अहमद "फैजी भाई" (सभासद),मो0 शाहिद,गुड्डन,शहजाद खान,मु0 सैफ,सद्दाम,गुलाम सरवर,कलाम,अरशद नवाज,सदाब अहमद,अशोक गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।