प्रयागराज: मशरूम के औषधि गुण पर व्याख्यान: डॉ हेमलता पंत विशेष शिविर के दूसरे दिन२/३/२०२२ को अंतरराष्ट्रीय योगा विशेषज्ञ मोनिका सिंह के योग प्रशिक्षण से प्रारंभ हुआ। आज की मुख्य वक्ता डॉ हेमलता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर सीएमपी पीजी कॉलेज प्रयागराज थी। डॉक्टर पंत ने मशरूम के औषधीय गुणों की चर्चा करते हुए बताया कि यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। इसमें शर्करा का वह अंश नहीं होता है जो मधुमेह उत्पन्न करें। मशरूम त्वचा रोगों के निदान हेतु भी लाभदायक है। मशरूम का उत्पादन बहुत आसान है। यह खेती बिना खेत का व्यवसाय है सरकार मशरूम उत्पादन हेतु अनुदान भी देती है। यह पर्यावरण मित्र खेती है। आज का दूसरा व्याख्यान कार्यक्रम अधिकारी एस पी यादव द्वारा हुआ। जिसमें डॉ यादव ने बताया कि मृदा एवं पर्यावरण को संरक्षित करके ही आगे की पीढ़ियों को खाने एवं रहने को सुव्यवस्थित किया जा सकता है ।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सेवक स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाए साउथ मलाका में एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने नार्थ मलाका में स्वच्छता अभियान चलाया।
डॉक्टर पंत ने मशरूम के औषधीय गुणों की चर्चा करते हुए
Wednesday, March 02, 2022
0
Tags